दुर्ग (छत्तीसगढ़)। पुलिस परिवार के सदस्यों को कोरोना संक्रमण काल में मदद करने प्रारंभ किरए गए कोविड हेल्प डेस्क में पहले दिन 71 सदस्यों के मदद के लिए फोन आए। इन्हें हेल्प डेस्क के माध्यम से उनकी आवश्यक्ता के अनुसार मदद प्रदान की गई। हेल्प डेस्क के माध्यम से 50 सदस्यों का कोविड टेस्ट करवाया गया, वहीं 23 को वैक्सीन लगवाई गई। यह हेल्प डेस्क आईजी दुर्ग रेंज विवेकानंद सिंहा के निर्देश पर शुक्रवार को एसपी प्रशांत ठाकुर द्वारा भिलाई सेक्टर 6 स्थित पुलिस कंट्रोल रुम में प्रारंभ की गई है। सहायता के लिए वाट्सअप नंबर 94792-42420 तथा 94792-42152 जारी किया गया है। गौरव पांडेय को हेल्प डेस्क इंचार्ज बनाया गया है।
पुलिस कंट्रोल रुम में शुरु की गई हेल्प डेस्क में स्वास्थ्य विभाग व निगम कर्मियों के सहयोग से पहल दिन 50 लोगों का कोरोना टेस्ट और 23 हितग्राहियों का वैक्सीनेशन किया गया। इसके अलावा दो पुलिस कर्मियों के परिवारजनों को ऑक्सीजन की कमी होने पर अस्पताल में बेड की सुविधा उपलब्ध कराई गई। हेल्प डेक्स के माध्यम से तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधा, कोविड टेस्ट, वेक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की गर्इ है। कोविड हेल्प डेस्क से कोविड टेस्ट कराये जाने हेतु सूचना आने पर संबंधित पुलिस अधिकारी व कर्मचारी या इनके परिवार के सदस्य का कोविड टेस्ट कराना, रिपोर्ट प्राप्त करना, रिपोर्ट के आधार पर संबंधित को मेडीसिन उपलब्ध कराना, होम आईसोलेशन या संबंधित मरीज को अस्पताल में भर्ती कराये जाने हेतु सहायता प्रदान करना, होम आईशोलेशन या अस्पताल में भर्ती मरीजों की वस्तुस्थिति से अवगत होना तथा इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देकर निर्देशानुसार सहायता पहुंचाई जाएगी। इसी प्रकार जिन पुलिस अधिकारी व कर्मचारी एवं इनके परिवार के सदस्य जिनकी उम्र 45 वर्ष से अधिक हो चुकी है, जो वैक्सीन नहीं लगाये हैं, उन्हें वैक्सीन लगाया जाएगा।