दुर्ग (छत्तीसगढ़)। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मंत्री एवं महिला मोर्चा की प्रदेश सह प्रभारी उषा टावरी ने प्रदेश ने भूपेश बघेल सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट को छलावा निरुपित किया है। उन्होंने पूछा है कि क्या बजट कांग्रेस के चुनाव के पूर्व जिस तरह से लोकलुभावन घोषणा पत्र पेश किया था उसी के अनुरुप है। हर वर्ग को छलें जाने का प्रयास किया गया है। इसके साथ ही बजट में फिर से एक बार महिलाओं के साथ छल किया गया है।
उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार ने अपने घोषणा पत्र में महिला स्व सहायता समूह के ऋण माफी की बात की थी, लेकिन समायोजन ऋण माफी के लिए की गई है वह ऊंट के मुंह में जीरा के समान है। साथ ही साथ प्रदेश में शराबबंदी के विषय को लेकर समय.समय पर महिलाओं के द्वारा प्रदेश सरकार से मांग की जा रही है। पर इस सरकार ने इस विषय पर कोई प्रतिक्रिया ना देते हुए उल्टा शराब से 600 करोड़ अतिरिक्त आय की मंशा जाहिर कर दी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ बीते 2 वर्षों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पूरी तरह से खोखला हो चुकी है। प्रदेश सरकार सिर्फ और सिर्फ कर्ज लेकर घी पीने वाली सरकार के रूप में देश में प्रसिद्ध हो रही है। छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। प्रदेश की जनता खून के आंसू रोने को मजबूर होगी।