केमिकल गोडाउन में लगी भीषण आग, दो घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। इंडस्ट्रियल एरिया हथखोज स्थित सार्थक मेटल लिमिटेड एवं रौतास केमिकल्स के गोडाउन में आज सवेरे आगजनी की घटना हो गई। केमिकल गोडाउन में लगी इस आग पर काबू पाने में दमकल विभाग को लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग पर पानी फोम डालकर बुझाया गया।

फायर कंट्रोल रूम को प्रातः 5.10 बजे सूचना मिली कि हथखोज की एक फैक्ट्री के केमिकल गोदाम में आग लग गई है। सूचना मिलने पर दुर्ग व भिलाई का दमकल विभाग मौके के लिए रवाना हुआ। 6 अग्निशमन वाहनों की मदद से केमिकल्स पर फोम पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। आगजनी के कारण की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। आगजनी की इस घटना पर काबू पाने में अग्निशमन वाहन चालक महेंद्र कुमार चंदेल, घनश्याम यादव, फायरमैन मुख्तार अली, अवतार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार, कुलेश्वर, एसडीआरएफ जवान शारदा तथा नगर सैनिक जवान डालाराम साहू, योगेश्वर साहू, राजू लाल की सराहनीय भूमिका रही।