दुर्ग वाल्मीकि समाज की बैठक, अध्यक्ष शुभम ने कहा युवा बने सक्षम, समाज को ले जाए आगे

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। वाल्मीकी समाज की आज हुई बैठक में अध्यक्ष शुभम गोईर ने समाज के युवाओं से सक्षम बनने का आव्हान किया। इसके आवश्यक टिप्स भी दिए। बैठक में नई पहल करते हुए सभी लोगों को सम्मान के साथ कुर्सी पर बैठाया गया। इससे पहले जमीन पर दरी बिछाकर बैठक की व्यवस्था की जाती थी।
लगभग ढाई घंटे चली बैठक में समाज के विषय पर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें समाज के अधिक संख्या में वरिष्ठवर्ग, महिलावर्ग एवं युवा लड़की एवं लड़के शामिल थे।
दुर्ग समाज के अध्यक्ष शुभम गोईर द्वारा समाज के बैठक के तरीके में बदलाव लाने के पहल किये, पहले बैठक जमीन में बैठ कर किया जाता था। अब इनके द्वारा समाज की बैठक में सभी को सम्मान पूर्वक कुर्सी में बैठकर करने का निर्णय लिया गया। बैठक में बताया गया कि समाज के युवा वर्ग जो अभी पढ़ाई कर रहे है, उनको किसी के सामने अपनी बात कैसे रखनी चाहिए, कैसे अपना कार्य करने पत्र व्यवहार करना चाहिए। इसके अलावा मंच में बोलने के लिए मन का डर हटाने जैसे बात पर जोर दिया गया अध्यक्ष शुभम गोईर ने समाज के सभी लोगो मे नये जोश और उमंग के साथ बैठक को सफल बनाया।
बैठक में उपाध्यक्ष विशाल करोसिया, कोषाध्यक्ष आनंद करोसिया, सचिव अजय चौहान, दिलीप गुजरतिया, मनक लाल डग्गर, आनंद चावरिया, सावन गोईर, विनय म्हरोलिया, चंकी राजोड़िया, सन्नी राजोड़िया, दौलत श्रवण, श्रीमती रिंकी शुभम गोईर, रैना करोसिया, कपिल गोईर, शिवानी मौर्य एवं अधिक संख्या में समाज के सदस्य उपस्थित थे।