पकड़ाया अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर, दो क्विंटल से अधिक गांजा बरामद, बोलेरो पिकअप जब्त

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ जारी अभियान को एक और सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने ओडिशा से तस्करी कर लाए जा रहे गांजा को तस्कर के साथ गिरफ्त में लिया है। आरोपी के कब्जें से 2 क्विंटल से अधिक गांजा बरामद किया गया है। गांजा को बोलेरो पिकअप के बोनट व डाला में बनाए गए खाना में छुपा कर रखा गया था।
दुर्ग पुलिस द्वारा नशीले पदार्थ के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पूरे जिले की पुलिस सक्रिय होकर कार्रवाई कर रही है। इस अभियान के दौरान एसपी दुर्ग प्रशांत कुमार ठाकुर को विशेष सूचना नशीले पदार्थ के संबंध में प्राप्त हुई। जिसके आधार पर परिपालन में एएसपी सिटी रोहित कुमार झा एवं सीएसपी छावनी विश्वास चंद्राकर ने कुम्हारी टीआई आशीष यादव को नाकेबंदी के निर्देश दिए।
सूचना के आधार पर पुलिस संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान जानकारी मिली कि सफेद रंग की बोलेरो पिकअप सीजी 09 बी 1948 में उड़ीसा राज्य से धमधा की ओर गांजे की खेप जा रही है। वाहन को कुम्हारी टोल प्लाजा भिलाई मार्ग पर रोककर कर तलाशी लिए जाने पर बोलेरो पिकअप के अंदर एवं वाहन के डाले में सब्जी के नीचे एवं डाले के नीचे बॉक्स बनाकर वाहन मॉडिफाई कर गांजा छुपाकर रखा गया गांजा बरामद किया गया। 2 क्विंटल 14 किलो 776 ग्राम गांजा को विशेष पैकेज में भरकर इस प्रकार छिपाकर रखा गया था।
आरोपियों द्वारा बोलेरो वाहन पिकअप में अवैध गांजा शातिर तरीके से छिपाकर बेधड़क उड़ीसा राज्य के कई जिलों की सीमा पर चकमा देकर धमधा ले जाने के दौरान कुम्हारी पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी चालक मनोज साहू (42 साल) निवासी राजपुर (धमधा) एवं सहयोगी झरनेश यदु (23 साल) निवासी नयापारा (साजा) को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने उड़ीसा राज्य से गांजा तस्करी में साल डेढ़ साल से संलिप्त होने का खुलासा हुआ है। अवैध गांजा बरामदगी में कार्रवाई में टीआई आशीष यादव, एसआई यशवंत जंघेल, कांस्टेबल राजकुमार सिंह, वीरेंद्र यादव, लव पांडे, राकेश यादव, झुमरू निषाद, शत्रुघ्न महतो, अमर सिंह की विशेष भूमिका रही।

You cannot copy content of this page