दुर्ग (छत्तीसगढ़)। पिछले दिनों जिला अस्पताल में पार्किंग विवाद को लेकर जूनियर डॉक्टर के साथ हुई मारपीट के मामले ने राजनैतिक रूप ले लिया है। इस मामले को लेकर जहां कल एनएसयूआई ने जूनियर डॉक्टर और साथियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था, तो वहीं आज मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी न किए जाने का आरोप लगाते हुए भाजयुमों ने जिलाध्यक्ष दिनेश देवांगन के नेतृत्व में गृहमंत्री का तीन पुतला जलाया। भाजपा कार्यालय के पास पुलिस की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय रही। जिसके चलते यहां पुतला जलाने में प्रदर्शनकारियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। वहीं अन्य पुतलों को पुराना बस स्टैंड पर जलाया गया।
भाजयुमो के जिलाध्यक्ष दिनेश देवांगन ने आरोप लगाया कि गढबो छत्तीसगढ़ का नारा देने वाले भूपेश सरकार के राज में जिला व राज्य कांग्रेसी गुंडागर्दी का गढ़ बन रहा है। जिला अस्पताल के डॉक्टर के साथ मारपीट मामले में मुख्य आरोपी कांग्रेस के छात्रसंघ अध्यक्ष सोनू साहू सहित फरार आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिला भाजयुमो द्वारा एसपी व सीएसपी को ज्ञापन सौंपा गया था। ज्ञापन में चेतावनी दी गई थी कि ठोस कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा। इसके बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने आज गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का पुतला जलाकर जोरदार विरोध जताया। उन्होंने गृहमंत्री व स्थानीय विधायक अरुण वोरा द्वारा आरोपियों को खुलेआम सरंक्षण देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन का विस्तार मंडल से लेकर गांव तक किया जाएगा।
भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का पुतला लेकर भाजपा कार्यालय से पुराना बस स्टैंड पहुंचे। इस दौरान प्रमुख रुप से भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर देव नारायण तांडी, प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक जयप्रकाश यादव भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ललित चंद्राकर, डॉ. सुनील साहू, महामंत्री नितेश साहू, उपाध्यक्ष राहुल पंडित, भूपेंद्र रिगरी मंत्री नितेश बाफना राहुल दीवान शुभम ताम्रकार मीडिया प्रभारी राजा महोबिया गौरव शर्मा उत्तम साहू कुलदीप सिंह अनुपम मिश्रा मंडल अध्यक्ष तेखन सिन्हा विनय शुक्ला खिलावन साहू , विपिन चावड़ा ओमप्रकाश पांडे अमर भोई, बाबा ब्रह्मभट्ट शिव ताम्रकार निशिकांत शर्मा समीर डहरे राहुल पाटिल अमित सिंह रितेश शर्मा बंटी चौहान नीरज पांडे जितेंद्र साहू अमित तालरेजा बंटी देशमुख अभिषेक टंडन, गणेश यादव चंद्रकांत साहू निरंजन दुबे राहुल भट्ट लखेश्वर साहू दुष्यंत साहू मोहनीश देशमुख महेश शर्मा पार्थ चौबे बंटी राजपूत शुभम मिश्रा रवि कोसरे कन्हैया देवांगन यस देवांगन ईश्वर देवांगन दिवेश यादव हेमराज सोनकर कोमल वर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।