झूठ बोलकर गरीबों को लूट रही कांग्रेस, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर बोले- 4 सालों में एक काम भी गिना दें जिससे छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ा

भिलाई (छत्तीसगढ़)। भाजपा ने भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र में ‘कांग्रेस भगाव, छत्तीसगढ़ बचाव’ कार्यक्रम आयोजित किया। शनिवार देर शाम हुडको में आयोजित इस सभा में बीजेपी के प्रदेश स्तरीय दिग्गज नेता शामिल हुए। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस सरकार के चार साल गौरव दिवस मनाने को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस किस बात का गौरव मना रही है। चार सालों में कौन सा गौरव का काम किया है। एक का नाम तो बताए।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए अजय चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस ने चार सालों में किया क्या है ये तो बताए? किस बात का गौरव मना रही है कांग्रेस सरकार? चार साल में क्या किया है, एक उदाहरण बता दें। किसी एक मुद्दे पर खुले मंच में बहस तो करके दिखाएं। कांग्रेस 2500 रुपए में धान खरीद रही है, उस पर बहस कर ले। किसानों को बोनस दे रही है, बेरोजगारी भत्ता, चार साल में शराबबंदी हुई क्या? किस विषय पर बहस करना चाहती है। उस पर बहस करने को हम तैयार हैं। उन्होंने कहा कांग्रेस ने सिर्फ झूठ बोलकर गरीब और प्रदेश को लूटने का काम किया है।

पूर्व मंत्री ने कहा छत्तीसगढ़ का सिर चार सालों में शर्म से झुक गया है। चोरी, डकैती, जुआ, सट्टा, मर्डर ये छत्तीसगढ़ की पहचान बन गई है। गरीबों से घृणा करने वाली सरकार प्रदेश में बैठी है। सरकार कह रही है कि प्रदेश में बेरोजगारी 0.4 प्रतिशत है। इस झूठ की सरकार को हटाने के लिए ही भाजपा ने ‘कांग्रेस भगाव, छत्तीसगढ़ बचाव’ कार्यक्रम आयोजित किया है।