दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जेसीआई दुर्ग-भिलाई के अध्यक्ष रजनीश मंजू जायसवाल ने बताया कि सीए असोसिएशन के साथ मिलकर जेसी सप्ताह के अंतर्गत आज शनिवार को स्कूली बच्चों के लिए “माइंडफेस्ट” नामक क्विज कांटेस्ट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी के रूप में विवेक संघवी, कार्तिक राव, डायरेक्टर इंचार्ज के रूप में योगेश राठी तथा तकनीकी सहयोग के लिए हिमांशु देवांगन व संतोष कुमार ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। कार्यक्रम का संचालन जेसी आदित्य राठी ने किया।
कार्यक्रम प्रभारी विवेक संघवी ने बताया कि दुर्ग, भिलाई, रायपुर, राजनांदगांव से कुल 12 शालाओं से 22 टीम ने भाग लिया जिनमे से सर्वप्रथम एलिमिनेशन राउंड से 16 टीमों का चयन किया गया तथा फिर अलग अलग राउंड के तहत क्विज खेलते हुए 4 फाइनलिस्ट चुने गए।
कार्यक्रम प्रभारी जेसी कार्तिक राव ने बताया कि यह आयोजन सिविक सेंटर स्थित सीए भवन के हाल में किया गया जिसमें सभी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। क्विज मास्टर के रूप में संस्था के पूर्वाध्यक्ष नितिन अग्रवाल, नेशनल ट्रेनर प्रणय माहेश्वरी तथा जेसिरेट नीतू बंसल का अनुभव बेहद उम्दा रहा, उन्होंने बताया कि आज के बच्चे काफी स्मार्ट व अपडेटेड हैं और आपस मे एक हेल्थी कम्पटीशन रखने में पूरी तरह सक्षम है। इस कांटेस्ट में कोई एंट्री फीस नहीं रखी गई थी।
संस्था के सचिव आशीष तेलंग ने बताया कि उक्त कांटेस्ट में डीएवी हुडको को कॉन्सोलेशन, शंकराचार्य हुडको तथा शंकरा विद्यालय को रनर अप, एमजीएम को द्वितीय तथा कृष्णा पब्लिक स्कूल भिलाई को विजेता घोषित किया गया। सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र, विजेता शालाओं को शील्ड तथा विजेता बच्चों को इलेक्ट्रॉनिक गैज़ेट प्राइज के रूप में देकर सम्मानित किया गया। संस्था के अन्य सदस्यों, पूर्वाध्यक्षों तथा वहाँ उपस्थित शाला के शिक्षकों ने भी कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम लगातार होते रहने चाहिए जिससे सभी को कुछ नया सीखने को मिलता है।