नई दिल्ली। एनटीए की ओर से जेईई मेन परीक्षा 2020) का रिजल्ट जारी होने के बाद अब जेईई एडवांस परीक्षाके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 12 सितंबर से शुरू हो गई है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 17 सितंबर तक चलेगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक पोर्टल https://jeeadv.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कैंड्डीटे्स इस बात का ध्यान रखें कि फीस जमा करने की लास्ट डेट 18 सितंबर तक का समय दिया गया है।
जेईई एडवांस की परीक्षा में जेईई मेन की परीक्षा के टॉप 2.50 लाख अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। उम्मीदवारों को 1 अक्टूबर 1995 को या उससे पहले जन्म लेना चाहिए। इसके अलावा जेईई एडवांस परीक्षा के लिए एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों को पांच साल की छूट मिलेगी।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
जेईई एडवांस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाना होगा। यहां उस लिंक पर क्लिक करें , जिस पर JEE Advanced 2020 है। इसके बाद पूरा फॉर्म भरें। हस्ताक्षर और तस्वीरें अपलोड करें। फॉर्म के साथ शुल्क जमा करें। फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं।