उत्तर प्रदेश, बिहार वापसी के लिए नागरिक करा सकते है पंजीयन, नि:शुल्क रहेगी यात्रा

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले में लॉकडाउन के कारण फंसे हुए श्रमिक अथवा सामान्य-जन जो कि उत्तर प्रदेश अथवा बिहार के हैं। अपना पंजीयन वापसी हेतु मोबाइल नंबर 9893694350 पर करा सकते हैं। यह पंजीयन यात्रा निशुल्क होगी। यात्रियों को अपना वर्तमान पता और गंतव्य स्थल का पूर्ण पता तथा मोबाइल नंबर उक्त नंबर पर दर्ज कराना होगा। उपरोक्त जानकारी सहायक श्रम आयुक्त आर. के. प्रधान द्वारा दी गई।