रायपुर (छत्तीसगढ़)। प्रदेश में आज 17 मई की शाम तक 16 और नये कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। इनमें बालोद में 7, बलौदाबाजार में 6, कवर्धा में 2 और राजिम में 1 संक्रमित मिला है। एम्स प्रशासन ने अपने अधिकृत ट्वीटर हैंडल पर यह जानकारी दी है। छत्तीसगढ़ में इस तरह से अब एक्टिव कोरोना पीड़ितों की संख्या 28 हो गयी है।
छत्तीसगढ़ के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने संभावना जताई है कि राज्य में अभी कोरोना संक्रमण और भी नये मामले सामने आ सकते हैं। उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि प्रवासी मजूदर बड़ी संख्या में राज्य में वापस आ रहे हैं। ऐसे में संक्रमित मामलों की संख्या में इजाफा हो सकता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है। मरीजों के चिन्हित होते ही उनका समुचित उपचार कराया जायेगा।