“कोचीन में चमकी छत्तीसगढ़ पुलिस की बेटियां, आईपीएस भावना ने रचा इतिहास!”

केरल के कोचीन में आयोजित ऑल इंडिया पुलिस बैडमिंटन एंड टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2024 में छत्तीसगढ़ की महिला पुलिस टीम ने पहली बार टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया है।

इस ऐतिहासिक प्रदर्शन में सबसे खास बात रही आईपीएस अधिकारी भावना गुप्ता की शानदार जीत, जिन्होंने टेबल टेनिस सिंगल्स में स्वर्ण पदक जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया।

11 से 14 अप्रैल तक आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर के 16 से अधिक राज्यों की पुलिस टीमों ने भाग लिया। छत्तीसगढ़ की महिला टीम की अगुवाई की आईपीएस भावना गुप्ता (बैच 2014) और प्रशिक्षु डीएसपी आकर्षि कश्यप ने। आकर्षि स्वयं एक अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं और उनके नेतृत्व में टीम ने Women’s Open Team Event में जबरदस्त खेल दिखाते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।

टीम इवेंट में कांस्टेबल से लेकर नेशनल रैंकिंग प्लेयर्स तक की भागीदारी थी, जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अपनी खास पहचान बनाई।

भावना और आकर्षि की जोड़ी ने Women’s Doubles (GOs) के फाइनल में भी जगह बना ली है। इसके साथ ही दोनों ने Singles और Mixed Doubles के अगले राउंड्स के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है।

एसपी गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पद पर तैनात भावना गुप्ता ने टेबल टेनिस सिंगल्स के फाइनल में मिजोरम पुलिस की खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। यह जीत न केवल व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए गौरव का क्षण भी है।

इस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ के अन्य अधिकारी भी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें आईपीएस सूरज सिंह (बैच 2015) का नाम प्रमुख है।

इस प्रदर्शन से साफ है कि छत्तीसगढ़ की महिला पुलिस अब खेल के मैदान पर भी पूरे आत्मविश्वास के साथ देशभर में झंडा बुलंद कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *