सुशासन तिहार 2025: पहले चरण में 11 अप्रैल तक लिया जाएगा आमजन से आवेदन, ग्राम पंचायतों से लेकर हाट बाजार तक दिखा उत्साह

रायपुर, 08 अप्रैल 2025: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में शुरू हुए राज्यव्यापी सुशासन तिहार-2025 को लेकर प्रदेशभर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। अम्बिकापुर, बालोद और कांकेर जैसे जिलों में लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए समाधान पेटी में आवेदन जमा कर रहे हैं।

पहले चरण के तहत 8 से 11 अप्रैल तक ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों, नगरीय निकायों, तहसील कार्यालयों और हाट बाजारों तक में समाधान पेटी लगाई गई है, ताकि आमजन अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन दे सकें।

कलेक्टरों और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार मैदानी क्षेत्रों का भ्रमण कर जनता को आवेदन देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

तीन चरणों में चलेगा सुशासन तिहार

  1. पहला चरण (8 से 11 अप्रैल): आमजन से आवेदन लेना।
  2. दूसरा चरण (12 अप्रैल से 4 मई): संबंधित विभागों द्वारा आवेदनों का निराकरण।
  3. तीसरा चरण (5 मई से 31 मई): जिलों में समाधान शिविरों के माध्यम से समस्याओं का त्वरित समाधान।

अम्बिकापुर में ग्रामीणों से संवाद और मुनादी

कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने लखनपुर एवं उदयपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायतों का दौरा कर लोगों से संवाद किया और अधिकारियों को आम भाषा में समझाकर आवेदन भरने में मदद करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुनादी, पंपलेट और पोस्टर के माध्यम से जागरूकता फैलाने के भी निर्देश दिए।


कांकेर में ऑनलाइन आवेदन की सुविधा

कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दौरा कर लोगों से सीधा संवाद किया। उन्होंने बताया कि लोग कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


बालोद में हाट बाजारों में भी समाधान पेटी

कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देश पर बालोद जिले में ग्राम पंचायतों के साथ-साथ हाट बाजारों में भी समाधान पेटी लगाई गई है। साथ ही, जिले के सभी विकासखंड कार्यालयों, जनपद और तहसील कार्यालयों में भी आवेदन जमा करने की व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *