छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट एक बार फिर तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, 10 या 11 अप्रैल को कैबिनेट का विस्तार किया जा सकता है, जिसमें 2 से 3 नए मंत्री शपथ ले सकते हैं। संभावित चेहरों में गजेंद्र यादव, अमर अग्रवाल, धरम लाल कौशिक, पुरंदर मिश्रा और बस्तर से किसी विधायक का नाम शामिल हो सकता है।
सूत्रों की मानें तो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हालिया दौरे के बाद ही इस विस्तार की संभावनाएं और मजबूत हुई हैं। इसके साथ ही संसदीय सचिवों की नियुक्ति को लेकर भी राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। कुछ मौजूदा मंत्रियों के प्रदर्शन की समीक्षा भी की जा रही है, जिसके आधार पर पार्टी कोई बड़ा निर्णय ले सकती है।

हरियाणा फॉर्मूला हो सकता है लागू
फिलहाल छत्तीसगढ़ सरकार में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत 11 मंत्री शामिल हैं। बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद एक पद खाली हुआ है और कुल दो पद रिक्त हैं। सूत्रों की मानें तो राज्य में “हरियाणा फॉर्मूला” लागू हो सकता है, जिसके तहत मंत्रिमंडल की संख्या बढ़कर 14 हो सकती है।
अगर ऐसा होता है, तो राज्य में एक और मंत्री पद जोड़ा जाएगा, जिससे राजनीतिक समीकरणों में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। सभी की नजरें अब आगामी तारीखों पर टिकी हैं, जब नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।
