महाशिवरात्रि पर गंजपारा वार्ड में भव्य आयोजन, पार्षद प्रतिभा सुरेश गुप्ता ने किया सम्मान समारोह

दुर्ग: गंजपारा वार्ड क्रमांक 36 की नवनिर्वाचित पार्षद प्रतिभा सुरेश गुप्ता ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर अपने वार्ड के सम्मानित सदस्यों और चुनाव में कार्य करने वाले सभी सहयोगियों का सम्मान किया।

धार्मिक और सामाजिक आयोजन हुए आयोजित

युवा नेता राहुल शर्मा ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर गंजपारा वार्ड पार्षद प्रतिभा सुरेश गुप्ता द्वारा प्रातः 11 बजे से विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन किए गए। दोपहर 12 बजे से सत्तीचौरा मुख्य मार्ग पर आने-जाने वाले नागरिकों को पोहा, भजिया, पुलाव, फल एवं अन्य प्रसाद सामग्री वितरित की गई। लगभग 5000 से अधिक नागरिकों को प्रसाद वितरण किया गया।

महादेव का महाभिषेक और संगीत संध्या

दोपहर 3 बजे से श्री सत्तीश्वर महादेव मंदिर, सत्तीचौरा में बाबा भोलेनाथ का महाभिषेक पूरे गंजपारा वासियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। पंडित सुनील पांडे के मंत्रोच्चार के साथ विभिन्न औषधियों और जड़ी-बूटियों से अभिषेक किया गया।

संध्या 7 बजे गंजपारा में संगीत संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें गुलाब चौहान एवं उनकी टीम ने देर रात तक भक्तिमय माहौल बनाए रखा।

पार्षद ने सहयोगियों और गणमान्य नागरिकों को किया सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान पार्षद प्रतिभा सुरेश गुप्ता ने अपने वार्ड के सम्मानित नागरिकों और चुनाव में कार्य करने वाले सहयोगियों को साल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर गंजपारा के वायु योद्धा विठ्ठल दास भूतड़ा भी उपस्थित रहे और उन्होंने सभी का सम्मान किया।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अजय शर्मा ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन पार्षद प्रतिभा सुरेश गुप्ता ने किया।

सैकड़ों नागरिक हुए शामिल

कार्यक्रम में प्रवीण भूतड़ा, चेतन जैन, पिंकी गुप्ता, सूर्यमणि मिश्रा, लखन गौड़, राजू पुरोहित, शब्बू पाकीजा, रियाज चौहान, राजेश शर्मा, गोपाल शर्मा, सरवर चौहान, सलीम खान, अख्तर खान, ललित शर्मा, आदित्य नारंग, प्रकाश कश्यप, ऋषि गुप्ता, परवेज खान, मोहित पुरोहित, नरेंद्र गुप्ता, प्रकाश सिन्हा, आशीष गुप्ता, ईशान शर्मा, मनोज भूतड़ा, जीवन राजपूत, शरद भूतड़ा, राजेंद्र शर्मा, सुजल शर्मा, सोनल सेन, महेश गुप्ता, दीपक ढीमर, रवि राजपूत, दुर्गेश यादव, बंटी यादव, दुर्गेश राजपूत सहित सैकड़ों युवा, महिलाएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *