न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट बम धमकी के कारण रोम डायवर्ट

रोम। न्यूयॉर्क से नई दिल्ली जा रही अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट AA292 को संभावित सुरक्षा खतरे के कारण रोम डायवर्ट कर दिया गया।

क्या है मामला?

फ्लाइट 22 फरवरी को न्यूयॉर्क के जेएफके इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रवाना हुई थी और इसे नई दिल्ली पहुंचना था, लेकिन इटली के रोम फिमिचिनो एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा

बम की धमकी का शक

इटली की ANSA न्यूज एजेंसी के अनुसार, यह डायवर्जन संभावित बम धमकी के कारण किया गया।
हालांकि, एयरलाइन ने इसे केवल “संभावित सुरक्षा खतरा” बताया है और यात्रियों की सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता बताया है।

इटली की वायु सेना ने दी एस्कॉर्ट

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में देखा गया कि बोइंग 787-9 विमान को इटली की वायु सेना ने सुरक्षा के साथ रोम एयरपोर्ट तक एस्कॉर्ट किया

फ्लाइट का शेड्यूल

  • रवाना: 22 फरवरी, रात 8:14 बजे (न्यूयॉर्क)
  • अनुमानित लैंडिंग: 23 फरवरी, शाम 5:30 बजे (रोम)

फिलहाल, सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं और यात्रियों को सुरक्षित रखने के सभी कदम उठाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *