राजनांदगांव में नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की हार की समीक्षा के लिए सतनाम भवन में बैठक आयोजित की गई, जहां हारे हुए प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं ने खुलकर अपनी भड़ास निकाली। समीक्षा बैठक में गुटबाजी, अंतर्कलह और भीतरघात को लेकर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगे।
बैठक के दौरान वार्ड नंबर 5 के कांग्रेस प्रत्याशी के देवर ने पूर्व महापौर हेमा देशमुख और उनके पुत्र पर साजिश के तहत प्रत्याशी को हराने का आरोप लगाया। इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि स्थिति तनावपूर्ण हो गई। कांग्रेस की बैठक के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने हेमा देशमुख और उनके पुत्र के खिलाफ बोर्ड लगाकर अपना विरोध जताया।

शहर कांग्रेस प्रभारी बृजेश शर्मा ने कहा कि बैठक में हार के कारणों की विस्तृत समीक्षा की गई है। सभी मुद्दों को वरिष्ठ नेताओं के समक्ष रखा जाएगा और समाधान के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। पार्टी ने नाराज प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं से लिखित में शिकायत देने को कहा है, जिससे सभी आरोपों की गहराई से जांच की जा सके।
