केरल मेडिकल कॉलेज में रैगिंग मामला: सीनियर छात्रों पर होगी कड़ी कार्रवाई, पांच गिरफ्तार

केरल: केरल के एक सरकारी नर्सिंग कॉलेज में जूनियर छात्रों के साथ हुई भयावह रैगिंग का मामला सामने आया है। इस मामले में पांच तीसरे वर्ष के छात्रों को गिरफ्तार किया गया है और सीनियर छात्रों को कॉलेज से निष्कासित करने की तैयारी की जा रही है

जूनियर छात्र के साथ बर्बरता, वीडियो वायरल

गुरुवार को इस क्रूर रैगिंग का वीडियो सामने आया, जिसमें पीड़ित छात्र को खाट से बांधकर उसकी त्वचा को कंपास से गोदते हुए दिखाया गया। इतना ही नहीं, उसके निजी अंगों पर डंबल रखे गए और चेहरे पर क्रीम डालकर उसे जबरन निगलने के लिए मजबूर किया गया

तीसरे वर्ष के पांच छात्र गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने सैमुअल जॉनसन (20), राहुल राज (22), जीव (18), रिजिल जित (20) और विवेक (21) को गिरफ्तार किया है। इन पर रैगिंग निषेध अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिनमें –

  • धारा 118(1) (खतरनाक हथियारों या साधनों से चोट पहुंचाना),
  • धारा 308(2) (जबरन वसूली),
  • धारा 351(1) (आपराधिक धमकी) शामिल हैं।

तीन महीने से हो रही थी रैगिंग, पैसे वसूलकर शराब खरीदते थे सीनियर्स

शिकायत के अनुसार, रैगिंग नवंबर 2023 से लगातार हो रही थी। आरोप है कि सीनियर छात्र हर रविवार को जूनियरों से जबरन पैसे लेते थे और उसका इस्तेमाल शराब खरीदने में करते थे

आरोपियों को जेल भेजा गया, कॉलेज प्रशासन सख्त

गिरफ्तार छात्रों को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और वे फिलहाल जिला जेल में बंद हैं। कॉलेज प्रशासन ने सभी दोषी छात्रों को निष्कासित करने का निर्णय लिया है और आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी

यह मामला शिक्षण संस्थानों में रैगिंग के खतरों को उजागर करता है और इस घटना ने पूरे राज्य में आक्रोश फैला दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *