रणवीर अल्लाहबादिया और India’s Got Latent पर अश्लील टिप्पणी को लेकर केस दर्ज

गुवाहाटी: प्रसिद्ध यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और अन्य के खिलाफ असम पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है। यह केस उनके द्वारा कॉमेडियन समय रैना के शो “India’s Got Latent” में की गई अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर दर्ज किया गया है।

इस मामले में रणवीर के अलावा, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मखीजा और खुद समय रैना के नाम भी शामिल हैं। इन सभी पर अश्लीलता फैलाने और सार्वजनिक मंच पर अश्लील व यौन संदर्भित बातें करने का आरोप लगाया गया है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, शो में रणवीर अल्लाहबादिया ने एक प्रतिभागी से सवाल किया था—
“क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर रोज़ संबंध बनाते देखना चाहेंगे या एक बार खुद इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए रोकना चाहेंगे?”

यह बयान सामने आते ही सोशल मीडिया पर भारी नाराजगी देखने को मिली। लोगों ने इसे बेहद आपत्तिजनक और अनैतिक बताया। इसके बाद, कई पुलिस शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें सबसे पहले असम पुलिस ने कार्रवाई की। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी और केस दर्ज होने की पुष्टि की।

कानूनी कार्रवाई और विरोध

  • बॉम्बे हाईकोर्ट के वकील आशीष रे और पंकज मिश्रा ने मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फलसांकर और राज्य महिला आयोग को पत्र लिखकर इस बयान को महिलाओं का अपमान बताया और कार्रवाई की मांग की।
  • कमेंटेटर राहुल ईश्वर ने भी भारतीय न्याय संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराने की मांग की।
  • बीजेपी नेता नीलोत्पल मृणाल पांडे ने मुंबई के खार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
  • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस मामले पर नाराजगी जताई और कहा कि अश्लीलता फैलाने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

रणवीर अल्लाहबादिया ने मांगी माफी

लगातार बढ़ते विवाद के बाद, रणवीर अल्लाहबादिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो संदेश जारी कर माफी मांगी। उन्होंने कहा—
“मुझे यह नहीं कहना चाहिए था। मेरी टिप्पणी न सिर्फ अनुचित थी, बल्कि यह मज़ाकिया भी नहीं थी। कॉमेडी मेरा क्षेत्र नहीं है, और मैं सिर्फ माफी मांगने आया हूं।”

पहले भी विवादों में रहा है शो

“India’s Got Latent” शो अक्सर अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के कारण सुर्खियों में रहता है। इस शो में प्रतिभागियों को कविता, जादू, कॉमेडी, गायन और नृत्य जैसे विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है, लेकिन कई बार इसमें किए गए भद्दे और आपत्तिजनक मज़ाक विवाद का कारण बनते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *