बेंगलुरु ट्रैफिक से परेशान शख्स ने खुद को ‘डिलीवर’ किया ऑफिस, Porter बाइक से पहुंचा गंतव्य

बेंगलुरु की भारी ट्रैफिक समस्या के बीच एक शख्स ने नया और अनोखा तरीका अपनाया। जब उसे Ola या Uber की कोई कैब नहीं मिली, तो उसने Porter की बाइक सर्विस का सहारा लिया और खुद को ऑफिस ‘डिलीवर’ करवा लिया।

क्या है Porter ऐप?

Porter एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो मिनी ट्रक, टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर और अन्य कमर्शियल वाहनों की बुकिंग की सुविधा देता है। यह ऐप खासतौर पर घर शिफ्टिंग, व्यापारिक सामानों की डिलीवरी और अंतिम-मील (last-mile) लॉजिस्टिक्स के लिए उपयोग किया जाता है।

कैसे करता है काम?

  • ग्राहक ऐप के जरिए वाहन बुक कर सकते हैं।
  • किराया दूरी और वाहन के प्रकार के अनुसार तय किया जाता है।
  • ग्राहक को रियल-टाइम ट्रैकिंग और ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा मिलती है।
  • Porter ऐप कई भारतीय शहरों में सेवा प्रदान कर रहा है और धीरे-धीरे इसका विस्तार हो रहा है।

Porter बाइक पर सफर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट

Pathik नाम के एक व्यक्ति ने X (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह Porter कर्मचारी के पीछे बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर राइडर के हेलमेट के रिफ्लेक्शन में दिख रही थी।

Pathik ने पोस्ट में लिखा,
“आज खुद को Porter से ऑफिस भेजना पड़ा क्योंकि कोई Ola या Uber उपलब्ध नहीं थी।”

उनका यह पोस्ट 6 फरवरी को शेयर किया गया था और जल्द ही 78,000 से अधिक व्यूज के साथ वायरल हो गया।

Porter ने दी मज़ेदार प्रतिक्रिया

Porter ने भी इस दिलचस्प घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए Pathik को “सुपरहीरो” कहा और लिखा,
“जब जिंदगी ने तुम्हें Ola या Uber नहीं दी, तो तुमने खुद को Porter कर लिया! बेंगलुरु की इस क्रिएटिविटी और समस्या समाधान की सोच को सलाम!”

लोगों ने बताया ‘जीनियस आइडिया’

Pathik की इस “आधुनिक समस्या का आधुनिक समाधान” वाली तरकीब को सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब पसंद किया। कई यूजर्स ने इसे “जीनियस मूव” करार दिया, तो कुछ ने लिखा कि उन्होंने भी ऐसा करने के बारे में सोचा था, लेकिन कभी हिम्मत नहीं जुटा पाए।

बेंगलुरु की ट्रैफिक समस्या बनी चर्चा का विषय

बेंगलुरु में कैब सर्विस के लिए लंबा इंतजार और ऊंचे किराए आम समस्या बन गए हैं। ऐसे में कुछ लोग ह्यूमर और इनोवेशन से अपनी परेशानी का हल निकाल रहे हैं, जबकि कई लोग बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और स्थायी समाधान की उम्मीद कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *