छत्तीसगढ़ को एक नया IAS अधिकारी मिला है। मणिपुर कैडर के आईएएस पठारे अभिजीत बबन का छत्तीसगढ़ कैडर में तबादला किया गया है। केंद्र सरकार ने हाल ही में उनके ट्रांसफर को मंजूरी दी है।
शादी के कारण हुआ तबादला
आईएएस अभिजीत बबन पठारे का तबादला उनकी शादी की वजह से किया गया है। उनकी पत्नी आईपीएस साकोरे मानसी नानाभाऊ हैं, जिनकी तैनाती छत्तीसगढ़ में है। सरकारी नियमों के अनुसार, यदि पति-पत्नी दोनों ऑल इंडिया सर्विसेज में हों, तो उन्हें एक ही राज्य कैडर में पोस्टिंग दी जा सकती है। इसी कारण से अभिजीत का मणिपुर से छत्तीसगढ़ तबादला किया गया है।

अभिजीत पठारे का बैकग्राउंड
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के रहने वाले अभिजीत बबन पठारे ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2021 में अखिल भारतीय रैंक 333 हासिल की थी। उन्होंने पुणे विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई किया है।
UPSC की तैयारी के लिए छोड़ी नौकरी
इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद, अभिजीत ने पुणे की एक फर्म में ऑफिस एग्जीक्यूटिव के रूप में काम किया। हालांकि, उन्होंने अपने IAS बनने के सपने को पूरा करने के लिए यह नौकरी छोड़ दी और UPSC परीक्षा की तैयारी में जुट गए। उनकी मेहनत रंग लाई और वे 2021 बैच के IAS अधिकारी बने।
अब छत्तीसगढ़ में उनकी नई भूमिका को लेकर प्रशासनिक हलकों में चर्चा है। उनके अनुभव और नई जिम्मेदारी से राज्य को प्रशासनिक मजबूती मिलेगी।
