छत्तीसगढ़ में हुई बड़ी घटनाएं: पंचायत चुनाव से पहले नक्सली हमला, वक्फ बोर्ड संपत्ति का खुलासा और अन्य बड़ी खबरें

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कई महत्वपूर्ण घटनाएं सामने आईं। पंचायत चुनाव से पहले नक्सलियों ने एक सरपंच प्रत्याशी की हत्या कर दहशत फैला दी। वहीं, छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड की 5000 करोड़ रुपये की संपत्तियों की जानकारी जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी। बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या मामले में NIA जांच की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा, अमेरिका से भारतीय नागरिकों को अमानवीय तरीके से डिपोर्ट करने पर टीएस सिंह देव ने आपत्ति जताई। पढ़ें प्रदेश की बड़ी खबरें:

छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड की 5000 करोड़ रुपये की संपत्ति होगी सार्वजनिक

छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की जानकारी जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी। इसके लिए IIT दिल्ली के सेंट्रल पोर्टल पर इन संपत्तियों को डिजिटाइज किया जाएगा। राज्य वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सभी जिला मुतवल्लियों को पत्र भेजकर संपत्तियों का पूरा विवरण मांगा है।

पंचायत चुनाव से पहले सरपंच प्रत्याशी की हत्या, नक्सली आतंक का साया

दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा ब्लॉक में नक्सलियों ने सरपंच प्रत्याशी जोगा बारसे की उनके घर में घुसकर हत्या कर दी। 20 वर्षों से सरपंच रहे जोगा बारसे की हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है।

पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में NIA जांच की संभावना

बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में नया मोड़ आ सकता है। पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता महेश गागड़ा ने संकेत दिए हैं कि इस मामले की जांच NIA को सौंपी जा सकती है।

टीएस सिंह देव ने ट्रंप सरकार के डिपोर्टेशन फैसले पर उठाए सवाल

अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीय नागरिकों को अमानवीय तरीके से डिपोर्ट करने के फैसले की कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने निंदा की है। उन्होंने भारत सरकार से इस मुद्दे पर उचित कदम उठाने की मांग की है।

बेमेतरा में 90 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त

पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों से पहले बेमेतरा जिले में बीते तीन दिनों में 90 लाख रुपये से अधिक की अवैध शराब पकड़ी गई है। पुलिस ने इस मामले में कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

नशे में धुत शिक्षक स्कूल में सोते मिले, होगी कड़ी कार्रवाई

गरियाबंद जिले के भौदी प्राथमिक आश्रम शाला और मिडिल स्कूल में दो शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर स्कूल में सोते पाए गए। इसका फोटो वायरल होने के बाद सरकार ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

तेलंगाना में रायगढ़ के 120 मजदूर बंधक, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

काम की तलाश में तेलंगाना गए रायगढ़ के 120 से ज्यादा मजदूरों को बंधक बनाए जाने की खबर सामने आई है। मजदूरों ने अपने परिजनों से संपर्क कर अपनी स्थिति के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद प्रशासन से मदद की मांग की जा रही है।