प्रयागराज महाकुंभ में तीसरी बार आग, 12 टेंट जलकर खाक

प्रयागराज: महाकुंभ 2025 के दौरान गुरुवार को झूंसी छतनाग घाट और नागेश्वर घाट के पास सेक्टर-22 में एक बड़ा अग्निकांड हुआ। इस घटना में कम से कम 12 टेंट जलकर खाक हो गए। हालांकि, आग पर तुरंत काबू पा लिया गया और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

आग की जानकारी और तत्काल कार्रवाई

यूपी फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि “आज दोपहर 2 बजे के करीब आग लगने की सूचना मिली। 15 टेंट में आग लगी थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।”

यूपी पुलिस के महाकुंभ 2025 के सोशल मीडिया अकाउंट ‘कुंभ मेला पुलिस यूपी 2025’ ने इस घटना के बारे में ट्वीट किया, “30 जनवरी 2025 को दोपहर करीब 2 बजे कुंभ क्षेत्र से लगभग 6 किलोमीटर दूर एक निजी टेंट में आग लगने की सूचना मिली। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को नियंत्रित किया। इस घटना में किसी की जान नहीं गई।”

तीसरी बार आग लगने की घटना

यह महाकुंभ 2025 में आग लगने की तीसरी घटना है। इससे पहले, पहली आग 19 जनवरी को सेक्टर-19 में एक रेलवे पुल के पास लगी थी, जबकि दूसरी घटना 20 जनवरी को सेक्टर-5 के एक टेंट में हुई थी।

दमकल कर्मियों ने इस बार भी आग पर तेजी से काबू पाते हुए इसे अन्य टेंटों तक फैलने से रोक लिया। राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई।