सुकमा के केशामुंडी गांव में नक्सलियों ने कुल्हाड़ी मारकर ग्रामीण की हत्या, गद्दार घोषित कर छोड़ा पर्चा

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के केशामुंडी गांव में नक्सलियों ने बीती रात एक ग्रामीण की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक की पहचान भदरू सोढ़ी (41 वर्ष), पिता हिडमा के रूप में हुई है। नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर भदरू की हत्या कर दी और शव के पास एक पर्चा छोड़कर उसे गद्दार करार दिया।

गुप्त जानकारी देने का आरोप

पर्चे में नक्सलियों ने लिखा है कि भदरू गांव में नक्सलियों की जानकारी सुरक्षा बलों को दे रहा था। नक्सलियों ने यह भी लिखा कि वे पहले ही उसकी हत्या करना चाहते थे, लेकिन वह बच गया था। इस बार उसे मारने के लिए घर में घुसकर हमला किया गया।

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की जानकारी मिलने पर भैरमगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में नक्सलियों की इस हिंसक घटना से दहशत का माहौल है।

सुरक्षा बल सतर्क

इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बलों ने सतर्कता बढ़ा दी है। पुलिस ग्रामीणों से अपील कर रही है कि वे नक्सलियों के किसी भी दबाव में न आएं और सुरक्षा बलों के साथ सहयोग करें।