बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सूदखोरी की रकम वसूलने के लिए रेलवे कर्मचारी का अपहरण कर उसे बंधक बना लिया गया। पीड़ित ने अपनी सूझबूझ से परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे सकुशल छुड़ा लिया।
कैसे हुआ अपहरण?
घटना बुधवार रात की है, जब रेलवे कर्मचारी अमीर अहमद अपने घर के बाहर खड़े थे। इसी दौरान तीन अज्ञात व्यक्ति स्कूटी पर आए और जबरन उन्हें अपने साथ ले गए। उन्हें नयापारा इलाके में स्थित एक मकान में ले जाकर बंधक बना लिया।
स्मार्टफोन से मिली मदद
बंधक बनाए जाने के बावजूद, अमीर अहमद ने पास रखे एक मोबाइल फोन का उपयोग कर अपने परिजनों को कॉल किया और बताया कि उन्हें नयापारा में यूनुस खान के मकान में बंधक बनाया गया है। परिजनों ने तुरंत सिरगिट्टी थाने को इसकी जानकारी दी।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए अमीर को सुरक्षित छुड़ा लिया। फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
सूदखोरी का मामला
पीड़ित ने बताया कि उन्होंने एक महिला से कुछ समय पहले कर्ज लिया था, लेकिन वह महिला लगातार रकम मांगते हुए उन्हें प्रताड़ित कर रही थी। उसी महिला ने अपने गुर्गों से अपहरण कराया था।
पुलिस का बयान
सीएसपी निमितेश सिंह ने कहा कि, “शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।”