राजिम में भक्तिन माता राजिम जयंती समारोह आयोजित, मुख्यमंत्री ने की भव्य प्रतिमा की घोषणा

राजिम, जिसे छत्तीसगढ़ का प्रयागराज कहा जाता है, में आज भक्तिन माता राजिम जयंती का भव्य आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस अवसर पर साहू समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजिम के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने भगवान श्रीराम द्वारा कुलेश्वर महादेव की स्थापना और माता सीता के पूजा-अर्चना के प्रसंग का उल्लेख करते हुए कहा कि यह भूमि पवित्र और गौरवशाली है।

मुख्यमंत्री ने राजिम में भक्तिन माता की भव्य कांस्य प्रतिमा की स्थापना के लिए 5 करोड़ रुपये की घोषणा की। उन्होंने कहा कि साहू समाज की प्रगति और सामाजिक एकजुटता प्रेरणादायक है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही महतारी वंदन योजना की भी सराहना की और बताया कि यह योजना महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही है।

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव, केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। उपमुख्यमंत्री ने साहू समाज के बच्चों की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए विदेशों में भी छत्तीसगढ़ का परचम लहराने की बात कही। श्री तोखन साहू ने भक्त माता करमा के नाम पर जारी डाक टिकट का जिक्र करते हुए उनके विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री श्री साय ने भगवान राजीव लोचन मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।