रायपुर, 6 जनवरी 2025: नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने नगरीय निकाय कर्मचारियों के हितों को लेकर कई अहम घोषणाएं की हैं। कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) बहाल करने का आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार इस मांग पर गंभीरता से विचार कर रही है और जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा।
मंत्री ने 6वें वेतनमान के एरियर को लेकर भी राहत प्रदान करने का आश्वासन दिया। यह घोषणाएं उन्होंने कर्मचारियों और अधिकारियों के अधिवेशन सम्मेलन में कीं। अरुण साव ने कहा कि उनकी सरकार कर्मचारियों के अधिकारों के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
अनुकंपा नियुक्ति को अपनी प्राथमिकता बताते हुए मंत्री ने कहा कि अब तक 353 पदों पर अनुकंपा नियुक्ति की स्वीकृति दी जा चुकी है और उनकी सरकार बिना किसी आंदोलन का इंतजार किए इस दिशा में कदम उठा रही है। पदोन्नति को अपनी दूसरी प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने कहा कि इसे समय पर पूरा किया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि 1960 से अब तक नगरीय निकायों का सेटअप रिवाइज नहीं हुआ है। इसे ध्यान में रखते हुए नए सिरे से वर्गीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।