रायपुर में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर युवक से 7 लाख की धोखाधड़ी, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

राजधानी रायपुर में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर एक युवक के साथ 7 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यह ठगी ऑनलाइन नहीं, बल्कि ऑफलाइन मोड में की गई है। आरोपी ने दोगुना लाभ का लालच देकर अपने ही परिचित से नकद पैसे वसूल लिए और फिर एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर धोखाधड़ी कर दी। पुलिस को आरोपियों के बैंक खातों से करीब 3 करोड़ रुपये के लेन-देन के सबूत मिले हैं, जिससे आशंका है कि कई और लोग भी इस गिरोह का शिकार हुए हैं।

इस मामले में पीड़ित कुबेर वर्मा ने मंदिर हसौद थाने में शिकायत दर्ज कराई। कुबेर ने बताया कि उसका परिचित भुनेश्वर साहू, जो शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करता था, ने उसे दोगुना लाभ का झांसा देकर 7 लाख रुपये जमा करवाए। भुनेश्वर ने यह पैसे शत्रुघ्न वर्मा और कुछ अन्य लोगों के खातों में अलग-अलग किस्तों में जमा करवाए।

तीन-चार महीने बाद जब कुबेर ने अपने पैसे वापस मांगे, तो भुनेश्वर का फोन बंद मिला और वह घर पर भी नहीं मिला। ठगी का एहसास होने पर कुबेर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए संदिग्ध बैंक खातों से 4 लाख रुपये फ्रीज कर दिए और आरोपियों की तलाश शुरू की।

शनिवार को पुलिस ने एक आरोपी शत्रुघ्न वर्मा को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। पुलिस अब इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और आगे की जांच जारी है।

You cannot copy content of this page