छत्तीसगढ़ जशपुर जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। बगीचा थाना क्षेत्र के अंतर्गत क़ुर्रोग गांव में एक बेटे ने अपने ही पिता की फावड़े से हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, संजय सिंह नागवंशी नामक युवक मुंबई जाने की जिद कर रहा था। उसके पिता ठाकुर सिंह नागवंशी ने उसे गांव में ही रहकर खेती-बाड़ी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि खेती के समय में मुंबई जाने की बजाए खेतों में काम करना चाहिए। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि संजय ने गुस्से में आकर फावड़े से अपने पिता पर हमला कर दिया, जिससे ठाकुर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही बगीचा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, आरोपी संजय सिंह नागवंशी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मुंबई जाने की जिद को लेकर हुए विवाद के कारण उसने अपने पिता की हत्या कर दी।
पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है और आरोपी को जल्द ही जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।