कलेक्टर एवं जिला कलेक्टर सुश्री के मार्गदर्शन में ऋचा प्रकाश चौधरी, भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन कार्यालय रायपुर के मार्गदर्शन में लोकसभा-2024 निर्वाचन के अंतर्गत वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र 66 के मतदाताओं के बीच आज 24 अप्रैल 2024 को मतदाता सूचना बुलेटिन का वितरण किया जायेगा। तहसीलदार एवं उप मतदाता पंजीयन अधिकारी श्री पंचराम सलामे ने बीएलओ एवं सेक्टर अधिकारियों के साथ घर-घर जाकर मतदाता सूचना पत्र वितरित किये। मतदाता पंजीयन अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री हरवंश मिरी ने कहा कि वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के सभी पीएलओ को मतदाता सूचना पत्र वितरित किये जायेंगे. अब तक लगभग 70 घरों में मतपत्र वितरित किये जा चुके हैं। वितरण की निगरानी और सत्यापन सेक्टर अधिकारियों द्वारा किया जाता है। सेक्टर नेताओं से प्रतिदिन रिपोर्ट प्राप्त की जाती है और चुनाव आयोग को भेजी जाती है। निर्धारित तिथि पर सभी को मतदाता सूचना पत्र वितरित किये जायेंगे।