ग्राम अंजोरा के मतदान केंद्र 33 व 34 में मतदाता पर्ची वितरण की कार्यवाही का अवलोकन

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार आज सहायक रिटर्निंग अधिकारी 63 दुर्ग ग्रामीण श्री मुकेश रावटे एसडीएम दुर्ग एवं श्रीमान द्वारा ग्राम अंजोरा के मतदान केंद्र 33 एवं 34 में मतदाता पर्ची वितरण की प्रक्रिया का अवलोकन किया गया। .उत्तम ध्रुव डिप्टी कलेक्टर निरीक्षण के साथ-साथ कुछ मतदाताओं के घर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण भी किया गया। मतदान करने की अपील की और प्रेरित किया। वोट देने के लिए आप आधार कार्ड या कोई भी फोटो पहचान पत्र ले जा सकते हैं। घर के सभी वयस्क सदस्य जिनका नाम मतदाता सूची में है, उनसे मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गयी। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 50 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं को मतदाता पर्ची का वितरण किया जा चुका है। मतदाता पर्चियों का वितरण 30 अप्रैल से पहले पूरा कर लिया जाएगा। दुर्ग लोकसभा में 7 मई को मतदान का दिन निर्धारित है।