रायपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने दावेदारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 11 विधानसभा क्षेत्रों से पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए है। इस प्रकार से आम आदमी पार्टी द्वारा अब तक छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कुल 33 विधानसभा क्षेत्रों के दावेदारों की घोषणा कर दी है। बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनावों में, AAP ने 85 उम्मीदवार उतारे, जिनमें से सभी की जमानत जब्त हो गई। चुनावों में कांग्रेस विजयी हुई, उसने 90 सदस्यीय सदन में बहुमत हासिल किया था।
आप द्वारा जारी तीसरी सूची में 11 दावेदारों के नाम शामिल हैं। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से संजीत विश्वकर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है। देखें सूची…
इससे पहले जारी दूसरी सूची में 12 विधानसभा क्षेत्र के दावेदारों की घोषणा की गई थी। देखें सूची…
वहीं पहली सूची के अनुसार कोमल हुपेंडी भानुप्रतापपुर (एसटी), बालू राम भवानी (दंतेवाड़ा-एसटी), नरेंद्र कुमार नाग (नारायणपुर-एसटी), विशाल केलकर (कोरबा), तेजराम विद्रोही राजिम, राजा राम लकड़ा (पत्थलगांव-एसटी), खड़गराज सिंह (कवर्धा), सुरेंद्र गुप्ता (भटगांव), लेओस मिंज (कुनकुरी-एसटी) से पार्टी प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ेंगे।