जगदलपुर (छत्तीसगढ़)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस पर दिए गए भाषण के दौरान परिवारवाद, भ्रष्टाचार का जिक्र किए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी परिवाद को लेकर ऐसी बात करेंगे। सीएम बघेल ने कहा भाजपा अपने चहेते उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने सर्वाधिक भ्रष्टाचार कर रही है। वहीं भाजपा परिवारवाद विरोध का नकाब डालकर लगातार परिवारवाद को पोषित करती आई है।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बलिराम कश्यप का एक बेटा विधायक और दूसरा सांसद रहा है। रमन सिंह के बेटे को विधायक का टिकट दिया गया था और राजनाथ सिंह के बेटे को भी टिकट दिया गया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री का बेटा बीसीसीआई सचिव है और सभी खदान अडानी को ही क्यों जाते हैं, भ्रष्टाचार कौन कर रहा है। सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार भाजपा सरकार में वे अपने मित्रों के लिए कर रहे हैं।
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए परिवाद की बात कही थी। पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण को लोकतंत्र की तीन विकृतियां करार दिया था। उन्होंने कहा था कि इससे देश और समाज का बहुत नुकसान हुआ है। इन तीनों बीमारियों के खिलाफ उनकी जंग जारी रहेगी। सीएम भूपेश बघेल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर को राजनीति अवसर के रूप नहीं इस्तेमाल करना चाहिए था।
वहीं सीएम बघेल ने अपने ट्वीट में लिखा है “कल PM मोदी ने परिवारवाद की बात की। वे देख लें कि बलिराम कश्यप का एक बेटा विधायक और दूसरा सांसद रहा। रमन सिंह के बेटे को विधायक का टिकट दिया था, राजनाथ सिंह के बेटे को टिकट दिया गया, केंद्रीय गृह मंत्री का बेटा बीसीसीआई सचिव बने हुए हैं…और सभी खदान अडानी को ही क्यों जाते हैं?…तो भ्रष्टाचार कौन कर रहा है? सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार भाजपा सरकार में वे अपने मित्रों के लिए कर रहे हैं।”