बेमेतरा पुलिस को मिली सफलता : 10 चोरी की बाइक्स के साथ दो शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे

बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। जिले के देवरबीजा पुलिस द्वारा बाइक्स की चोरी करने वाले दो आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लिया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की 8 बाइक और 2 स्कूटी बरामद की गई है। इन वाहनों को छत्तीसगढ़ के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से चुराए जाने का खुलासा पुलिस ने किया है। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों में से एक क्षेत्र का निगरानी बदमाश है।

सायबर सेल बेमेतरा एवं पुलिस चौकी देवरबीजा स्टॉफ को चौकी देवरबीजा में चोरी हुई मोटर सायकल सिकन्दर बंजारे (32 वर्ष) निवासी  ग्राम पदमी पुलिस चौकी देवरबीजा के कब्जे में होने की सूचना मिली थी। पुलिस चौकी देवरबीजा एवं सायबर सेल बेमेतरा द्वारा पूछताछ करने पर पिछले दो वर्षो से अलग-अलग स्थान ग्रामीण क्षेत्रों से बाइक्स चुराए जाने का खुलासा सिकन्दरा ने किया। उसने बताया कि ग्राम ढूंढा, तिल्दा नेवरा, गडई, भाटापारा, बेमेतरा, गिरोध मादर, सरोरा उरला, जे.डी. ढाबा टेमेरी शिवनाथ नदी से, कुल 08 मोटर सायकल एवं 02 स्कूटी को चोरी किया गया है। इनमें से 04 मोटर सायकल और 01 स्कुटी अपने साथी सोनू निर्मलकर (27 वर्ष) निवासी ग्राम सैगोना थाना थान खम्हरिया जिला बेमेतरा के पास बिक्री के लिए छुपाकर रखा था।

पुलिस ने आरोपी सिकन्दर बंजारे से कुल 04 मोटर सायकल और 01 स्कुटी कुल किमती 02 लाख 80 हजार रूपया एवं सोनू निर्मलकर के पास बिक्री हेतु रखे कुल 04 मोटर सायकल 01 स्कुटी कुल किमती 03 लाख 10 हाजार रूपये, कुल 10 नग मोटर सायकल अनुमानित कीमत 5,90,000/-रूपये (पांच लाख नब्बे हजार रूपये)  को बरामद कर जब्त की गई है।

आरोपी सिकंदर बंजारे थाना बेमेतरा का निगरानी बदमाश है। जिसके खिलाफ 02 एवं पुलिस चौकी कंडरका में 04 कुल 06 स्थायी वारंट पेंडिंग है। शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में बेमेतरा एसपी भावना गुप्ता के निर्देशन एवं एएसपी पंकज पटेल व एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा टीआई इंस्पेक्टर अजय कुमार सिन्हा, पुलिस चौकी देवरबीजा प्रभारी एएसआई सुभाष सिंह, सायबर सेल प्रभारी एएसआई अरविन्द्र शर्मा, सायबर सेल हेड कांस्टेबल मोहित चेलक, रामेश्वर मांडले, अशरफ खान, भागवत सिंह, लोकेश सिंह, कांस्टेबल इंद्रजीत पाण्डेय, विनोद पात्रे, राजेश ध्रुव, राजेन्द्र जायसवाल, विक्रम सिंह, पंचराम घोरबंधे, रामेश्वर पटेल, रमेश चंद्रवंशी, कैलास पाटिल, डामन धीवर एवं  अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।