कवर्धा (छत्तीसगढ़)। आपसी विवाद के चलते शनिवार शाम एक युवक ने पड़ोसी की हत्या कर दी। पड़ोसी खेत से लौट रहा था। इसी दौरान युवक ने लकड़ी से उसके सिर पर वार कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला पिपरिया थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम खैरवार निवासी टीकम जायसवाल शनिवार शाम करीब 6 बजे अपने खेत से घर लौट रहा था। आरोप है कि इसी दौरान चुन्नाराम केंवट ने पुराने विवाद को लेकर अचानक टीकम के सिर पर मोटी लकड़ी से वार कर दिया। हमले में टीकम के सिर में गंभीर चोट आई। उसे उपचार के लिए कवर्धा लाया गया।
यहां पर उसकी हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने रायपुर रेफर कर दिया। परिजन एंबुलेंस से टीकम को लेकर रायपुर के लिए निकले, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है।