बेमेतरा जिले के इंस्पेक्टर अंबर भारद्वाज वर्ल्ड पुलिस गेम्स में दिखाएगें अपना कौशल, कनाडा में आयोजित कराटे इवेंट में होंगे शामिल

बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। कनाडा के विन्निपेग में 28 जुलाई से 6 अगस्त तक वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2023 का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता के लिए बेमेतरा में पदस्थ पुलिस इंस्पेक्टर अंबर सिंह भारद्वाज चयनित हुए। इंस्पेक्टर अंबर कराटे 85 किग्रा (ओवर) इवेंट में शामिल होंगे।

प्रतियोगिता के मद्देनजर दिल्ली पुलिस के तत्वावधान में दिनांक 16 जुलाई से 25 जुलाई तक नई दिल्ली में प्रशिक्षण शिविर संचालित किया जाएगा। इस शिविर में शामिल होने की अनुमति जिला बेमेतरा के इंस्पेक्टर अंबर सिंह भारद्वाज प्रदान की गई है। बता दें कि विश्व प्रतियोगीता में देश से कुल 138 खिलाडियो का चयन किया गया। जिसमें छतीसगढ पुलिस से  अम्बर सिंह एकमात्र चयनित खिलाडी है।

इंस्पेक्टर अम्बर का चयन विगत वर्ष दिल्ली में आयोजित आल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में स्वर्ण पदक प्राप्त करने के पश्चात किया गया है। उन्होंने  इससे पूर्व कुल 12 अन्तर राष्ट्रीय प्रतियोगीता मे भारत का प्रतिनिधितव कर 7 पदक हासिल किए है। जिसके लिये उन्हें राज्य सरकार की तरफ से 2006 में उन्हें शहीद कौशल यादव, 2012 में शहीद राजीव पान्डे एवं 2014 में गुण्डाधर पुरस्कार प्रदान किया गया है। इसके अलावा उन्होंने अब तक रास्ट्रीय स्पर्धा मे 20 से अधिक पदक प्राप्त किये है।

आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम्स के कराटे 85 किग्रा (ओवर) इवेंट हेतु चयनित होने पर बेमेतरा एसपी भावना गुप्ता (आईपीएस) एवं एएसपी पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी कौशिल्या साहू एवं जिले के अन्य अधि./कर्मचारियो द्वारा बेमेतरा जिले के थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में पदस्थ निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।