इमरान हाशमी का भट्ट परिवार संग है कुछ खास रिश्ता….

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी उन स्टार्स में से हैं, जिनके फिल्मी करियर में काफी उतार-चढ़ाव रहा है। इमरान इंडस्ट्री में अपनी बोल्ड फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्हें बॉलीवुड का सीरियल किसर कहा जाता है। फिल्मों में वह कई अभिनेत्रियों के साथ बोल्ड और इंटीमेट सीन्स कर चुके हैं। आज यानी 24 मार्च को इमरान हाशमी अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 24 मार्च, 1979 मुंबई में हुआ था। आज हम आपाके इमरान के जन्मदनि पर उनसे जुड़ी कई दिलचस्प बाते बताने जा रहे हैं।

भट्ट परिवार संग है खास रिश्ताइमरान हाशमी के पिता सैयद अनवर हाशमी एक कलाकार और बिजनेसमैन थे। उनका पूरा नाम सैयद इमरान अनवर हाशमी है। इमरान हाशमी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत विक्रम भट्ट की फिल्म फुटपाथ से साल 2003 में की थी। बता दें कि भट्ट परिवार के साथ इमरान का एक खास रिश्ता है। इमरान मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट और मुकेश भट्ट के भांजे हैं। इस रिश्ते से इमरान आलिया भट्ट के भाई लगते हैं।पांच साल में दो बार गए थे कॉलेजइमरान हाशमी ने अपनी पूरी पढ़ाई मुंबई से की है। यह बात कम लोग जानते हैं कि इमरान अपने पांच साल के कॉलेज टाइम में केवल दो या तीन बार ही क्लास में गए थे। ये बात अभिनेता खुद अपने कई इंटरव्यू में बता चुके हैं। इतना ही नहीं इमरान हाशमी को टीचर क्लास से भी निकाल देते थे। यही नहीं, कॉलेज में वह लड़कियों से दोस्ती करने में ज्यादा मगन रहते थे।