महिला प्रीमियर लीग के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक रहा। मुंबई के जियो वर्ल्ड कंवेंशन सेंटर में खिलाड़ियों की नीलामी संपन्न हुई। इस दौरान पांच फ्रेंचाइजी ने 87 खिलाड़ियों को खरीदा, जिसमें 30 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। स्मृति मंधाना लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं, जिसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रिकॉर्ड 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा।बता दें कि महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन संस्करण की शुरुआत 4 मार्च को होगी और फाइनल मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाय पाटिल स्टेडियम डब्ल्यूपीएल के मैचों की मेजबानी करेंगे। आरसीबी के लिए महिला प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों की नीलामी शानदार रही। उसने बेहद मजबूत स्क्वाड तैयार किया है। आरसीबी ने नीलामी में 18 खिलाड़ियों का स्क्वाड तैयार किया है।स्मृति मंधाना, सोफी डेविन, ऐलिसा पैरी, रेणुका सिंह, ऋचा घोष (विकेटकीपर), ऐरिन बर्न्स, दिशा कसत, इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा, आशा शोभना, श्रेयांका पाटिल, हीथर नाइट, डान वान निएकर्क, प्रीति बोस, पूनम खेमनार, कोमल जनजाद, मेगन शूट और सहाना पवार।