अलेक्जेंडर ज्वेरेव पर लगे घरेलू हिंसा के आरोप झूठे, नहीं मिला कोई सबूत…

लंदन: पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) ने कहा है कि वह जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव के खिलाफ अपनी महिला दोस्त के खिलाफ अपशब्दों के इस्तेमाल के आरोपों पर कोई कार्रवाई नहीं करेगी। अक्तूबर 2021 में ज्वेरेव की महिला दोस्त ओलगा शेरीपोवा ने एक पत्रिका को दिए साक्षात्कार में ज्वेरेव के खिलाफ घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे। उअलेक्जेंडर ज्वेरेव हालांकि इन आरोपों को झुठलाते रहे हैं। एटीपी ने कहा कि उनका फोकस ज्वेरेव के खिलाफ 2019 में शंघाई में मास्टर्स स्पर्धा के अलावा मोनाको, न्यूयॉर्क और जिनेवा स्पर्धा के दौरान किए गए दुर्व्यवहार पर आधारित था। हमें मीडिया रिपोर्टों में लगाए गए आरोपों के संबंध में पर्याप्त साक्ष्य नहीं मिले हैं। ऐसे में हम उनके खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं करेंगे।एटीपी ने एक तीसरे पक्ष लेक फोरेस्ट ग्रुप (एलएफजी) को जांच का जिम्मा सौंपा था। एलएफजी ने ज्वेरेव के अलावा उनकी महिला दोस्त से बात की। इसके अलावा परिवार और मित्रमंडली से जुड़े 24 लोगों से बात की। ज्वेरेव के खिलाफ यह जांच 15 महीने चली।