रायपुर (छत्तीसगढ़)। नर्सिंग डे पर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने नर्स से चर्चा का एक वीडियो साझा किया है। विडियों में नर्स कोरोना काल के दौरान संघर्ष की अपनी आपबीती बता रही है। जिसे सुनकर मुख्यमंत्री द्रवित हो गए। उन्होंने ट्विट के माध्यम से विडियो को साझा भी किया है।
मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीट में कहा कि “कोरोना संकट काल में नर्स बहनों द्वारा दिन-रात मरीजों की सेवा और कर्तव्य परायणता एक निर्भीक योद्धा की पहचान है।”
” आप सब ने संकट के समय में हम सबका संबल बनाए रखा। आप सबने जिस हिम्मत और हौसले के साथ मानवता की सेवा की है, वह काबिले तरीफ है। सभी स्वास्थ्य सेविकाओं को सलाम।”
उन्होंने आगे लिखा कि” इस वीडियो के माध्यम से आज #अंतर्राष्ट्रीयनर्सदिवस के अवसर पर नर्सों के समर्पण और सेवाभाव की एक कहानी साझा कर रहा हूँ.”
“हमारी नर्स बहनें देवी स्वरूप होती हैं, जो निःस्वार्थ भाव से मानवता की सच्ची सेवा कर दूसरों के जीवन को खुशियों से भर देती हैं।”