प्रयास गर्ल्स हास्टल में लगी आग, जनहानि नहीं पर फर्नीचर जल कर खाक, जांच में जुटा प्रशासन

रायपुर (छत्तीसगढ़)। शहर के गुढ़ियारी क्षेत्र में संचालित प्रयास हॉस्टल में सोमवार शाम को आग लग गई। यह आग हॉस्टल के एक लैब में लगी। यहां रखा फर्नीचर इस आग की चपेट में आकर खाक हो गया। इस हादसे के कारणों की जांच प्रशासन द्वारा प्रारंभ कर दी गई है। बताया जा रहा है कि हादसे वक्त वहां कोई बच्चा मौजूद नहीं था। यहां 500 के आस-पास लड़के और लड़कियां अलग-अलग बिल्डिंग में रहते हैं। जहां आग लगी वो गर्ल्स हॉस्टल की बिल्डिंग है।

हॉस्टल की जिस लैब में आग लगी उसके आसपास के कमरों में छात्र रहते हैं और क्लासरूम भी हैं। घटना की खबर लगते ही हॉस्टल में मौजूद लड़कियां चीखने लगी। भागकर हॉस्टल के कर्मचारी भी बाहर आए और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौजूद रहीं। फिलहाल आग को बुझा लिया गया है और रेस्क्यू टीम कूलिंग का काम कर रही है ताकि आग दोबारा ना भड़के। आग लगने के पुख्ता कारण सामने नहीं आ सके हैं। सूत्रों के मुताबिक हॉस्टल की एक लैब के एसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से चिंगारी निकली इसके बाद वायरिंग के जरिए आग ने लैब को अपनी चपेट में ले लिया। लैब के कंप्यूटर टेबल और चेयर जल गए।

You cannot copy content of this page