खनिज न्यास निधि से संचालित निःशुल्क कोचिंग “पहल“ से  6 युवाओं के सपनों को मिली नई उड़ान 

रायपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के 6 प्रतिभाशाली युवाओं के सपने को निःशुल्क कोचिंग “पहल“ के माध्यम से नई उड़ान मिली है। जिले के 6 युवाओ ने जेईई मेन्स की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है। उनका चयन जे ई ई एडवांस के लिए हुआ है। यह एक छोटे से शहर के लिए यह एक बड़ी कामयाबी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने सभी प्रतिभाशाली युवाओं को बधाई दी है। 
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर तबके के प्रतिभाशाली युवाओं के सपने पूरे करने के लिए खनिज न्यास निधि मद से राष्ट्रीय या राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क की व्यवस्था की गई है। कबीरधाम जिले में इस निधि से निःशुल्क “पहल“ आवासीय कोचिंग का संचालन किया जा रहा है। वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने जिला न्यास मद कवर्धा द्वारा शासकीय नवीन उच्च माध्यमिक विद्यालय कचहरी पारा में पहल निःशुल्क कोचिंग शुभारंभ किया था। इस सत्र में  जेईई मेन्स परीक्षा में 15 विद्यार्थी सम्मलित हुए, जिनमे से 06 विद्यार्थियों का चयन जेईई एडवांस के लिए हुआ है। विद्यार्थियों में दीपक यादव 88.57 प्रतिशत, राज साहू 78.74 प्रतिशत, साहिल डहरिया 87.29 प्रतिशत, कुलदीप साहू 95.15 प्रतिशत, डेरहू प्रसाद 56.15 प्रतिशत, रामेश्वर साहू 74.12 प्रतिशत अंकों के साथ चयनित हुए है। सभी सफल परीक्षार्थी आगामी 27 सितंबर को होने वाली परीक्षा में सम्मलित होंगे।  

You cannot copy content of this page