नशे का कारोबार : दुर्ग भिलाई से पुलिस के हत्थे चढ़े 4 आरोपी, 5 लाख की ब्राउन शुगर व नशीली टेबलेट बरामद

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नशे के कारोबार पर नकेल कसने दुर्ग पुलिस द्वारा प्रारंभ अभियान को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने दो अलग-अलग मामलों का खुलासा करते हुए चार युवकों को दबोचा है। जिनके कब्जें से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर और नशे के लिए उपयोग में आने वाली दवाओं की टेबलेट बरामद की गई है। बरामद किए गए नशीली सामग्री की कुल कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है। इन मामलों में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

बता दें कि जिले में नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने एसपी डॉ . अभिषेक पल्लव द्वारा विशेष निर्देश दिए गए हैं। जिसके परिपालन में एएसपी सिटी संजय ध्रुव, सीएसपी दुर्ग अभिषेक झा, सीएसपी छावनी कौशलेन्द्र पटेल, डीएसपी क्राइम नसर सिद्धिकी के मार्गदर्शन में एवं ए .सी.सी.यू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा , मोहन नगर टीआई के . के . वाजपेयी , खुर्सीपार टीआई त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में ए.सी.सी.यू एवं थानों की संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था । टीम द्वारा नशे के कारोबारियों व संदेहियों पर सतत् निगाह रखी जा रही है। विशेष सूत्रों को सक्रिय किया गया है। जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन नशे के कारोबारियों पर भी निगाह रखी जा रही थी ।
इसी दौरान विशेष सूत्रों से पता चला कि शिवपारा दुर्ग निवासी बबलू यादव व लक्की महार अपने पास अत्यधिक मात्रा में ब्राउन शुगर की पुड़िया रखे है तथा ग्रीन चौक कुदरापारा के पास कुछ लोगो को बिक्री कर रहे है। सूचना मिलने पर टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर कुंदरापारा ग्रीन चौक के पास बबलू यादव व लक्की महार को पकड़ा गया। जिनकी तलाशी लेने पर आरोपी बबलू यादव के कब्जे से 100 पुड़िया ब्राउन शुगर 10.05 ग्राम एवं बिक्री रकम 500 रूपये तथा आरोपी लक्की महार के कब्जे से 107 पुड़िया ब्राउन शुगर 11.12 ग्राम व बिक्री रकम 600 रूपये बरामद किए गए। आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही थाना मोहन नगर से की जा रही है।
इसी प्रकार पतासाजी के दौरान टीम को विशेष सूत्रों से पता चला कि थाना खुर्सीपार क्षेत्र में राकेश सिंह तथा प्रकाश भगत नाम के व्यक्ति हीरो होण्डा मोटर सायकर क्रमांक सीजी 07 सीडी 2768 में घूम – घूम कर नशीली टेबलेट बिक्री कर रहे है तथा अभी एचएससीएल कॉलोनी खुर्सीपार में सड़क नंबर 04 के पास नशीली टेबलेट बेच रहे हैं। घेराबंदी कर एचएससीएल कॉलोनी खुर्सीपार में सड़क नंबर 04 के पास राकेश सिंह तथा प्रकाश भगत को पकड़ा गया। राकेश सिंह के कब्जे 120 नग नेट्राजेपाम नशीली स्टेबलेट व बिक्री रकम 500 रूपये तथा आरोपी प्रकाश भगत के कब्जे से 103 नग नेट्राजेपाम नशीली टेबलेट व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 सीडी 2768 बरामद कर मौके पर कार्यवाही की गई।
मामलों का खुलासा करने में थाना मोहन नगर से एसआई व्यास सिंह परमार , एएसआई किरेन्द्र सिंह, थाना खुर्सीपार एसआई महेन्द्र जयसिंह, एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग से एएसआई शमित मिश्रा, कांस्टेबल प्रदीप सिंह, जगजीत सिंह, फारूख खान, केशव साहू, चित्रसेन साहू, धीरेन्द्र यादव, तिलेश्वर राठौर, विक्रान्त कुमार, नरेन्द्र सहारे, गोवर्धन चौहान, अरविंद मिश्रा, सत्येन्द्र मंढरिया, एवन बंछोर, रिंकू सोनी, अनिल सिंह, राकेश अन्ना, डी . प्रकाश, रमेश पाण्डेय, विजय पासवान महिला आरक्षक आरती सिंह एवं से की उल्लेखनीय भूमिका रही ।