नक्सलियों को पहुंचा रहे थे ट्रेक्टर, भाजपा नेता सहित दो गिरफ्तार

रायपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों को ट्रैक्टर पहुंचाने वाले दो नक्सली मददगारों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है। इन पर माड़ डिवीजन में संक्रिय नक्सलियों को ट्रैक्टर सप्लाई करने का आरोप है। गिरफ्तार किए लोगों में एक पूर्व विधायक का बेटा और वर्तमान में दंतेवाड़ा से बीजेपी का जिला उपाध्यक्ष शामिल है। फिलहाल पुलिस इन दोनों से थाने में पूछताछ कर रही है। ताकि इनसे जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी की जा सके।
दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक के अनुसार रविवार को दो लोगों को मुखबीर से सूचना मिलने के बाद गिरफ्तार किया गया है। ये लोग माड़ डिवीजन में सक्रिय नक्सलियों को ट्रैक्टर पहुंचा रहे थे। इनके पास से एक ट्रैक्टर भी जब्त किया गया है। दोनों लोगों में एक बीजेपी नेता है, जिसका नाम जगत पुजारी है। जगत दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक धनीराम पुजारी का बेटा है और वर्तमान में दंतेवाड़ा से बीजेपी का जिला उपाध्यक्ष भी है।