अजा, अजजा व पिछड़ा वर्ग के शिक्षित बेरोजगारों को मिलेगा ऋण, 17 तक करें आवेदन

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं अल्पसंख्यक वर्ग के शिक्षित बेरोजगारों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए संचालित ऋण योजना के तहत आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। छत्तीसगढ़ के मूल निवासी जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष के बीच हो, 17 फरवरी तक कलेक्ट्रेट परिसर पर स्थित जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यालय में कार्यालयीन दिवसों में आवेदन जमा कर सकते है।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की वार्षिक आय शहरी क्षेत्र में 1 लाख 20 हजार रुपए और ग्रामीण क्षेत्रों 98 हजार रुपए से कम होनी चाहिए। ऋण योजना के तहत अनुसूचित जाति के शिक्षित बेरोजगारों हेतु ट्रेक्टर ट्रॉली क्रय करने हेतु ऋण योजना के तहत 8.71 लाख रुपए का ऋण दिया जाता है। साथ ही अन्त्योदय योजना के तहत स्वरोजगार हेतु बैंक के माध्यम से स्वीकृत ऋण में अनुदान योजना में बैंक द्धारा स्वीकृत ऋण में 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम 10 हजार रुपए का अनुदान दिया जाता है।

इसके अलावा अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को आदिवासी महिला सशक्तिकरण योजना, स्मॉल बिजनेस योजना के तहत तीन विभिन्न श्रेणियों में एक, दो और तीन लाख रुपए का ऋण दिया जाता है। अल्पसंख्यक वर्ग के लिए एक लाख रुपए की टर्म लोन योजना और सफाई कामगार वर्ग में महिला अधिकारिता, महिला समृद्धि और माइक्रो क्रेडिट योजना संचालित है। अधिक जानकारी के लिए जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यालयीन दूरभाष 0788-2323450 पर संपर्क किया जा सकता है।

You cannot copy content of this page