राज्यपाल के निर्देश पर दुर्ग जिले की तीन सामाजिक संस्थाओं को आर्थिक सहायता

दुर्ग, 27 फरवरी 2025: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका की मंशा के अनुरूप दुर्ग जिले में कार्यरत तीन सामाजिक संस्थाओं को राजभवन रायपुर में आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। यह सहायता वरिष्ठ नागरिकों, बीमार एवं विशेष देखरेख की आवश्यकता वाले बच्चों के कल्याण के लिए दी गई।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए सहयोग

वरिष्ठ नागरिकों के जीविकोपार्जन और देखरेख हेतु कार्यरत इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी दुर्ग को वृद्धाश्रम संचालन के लिए 1 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई। यह धनादेश जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव डॉ. मनोज दानी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, दुर्ग द्वारा ग्रहण किया गया।

बीमार वृद्धजनों के लिए सहायता

गंभीर रूप से बीमार वृद्धों के देखभाल एवं चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कार्यरत संस्था “ब्राइट शिक्षण एवं मानव कल्याण समिति, कादम्बरी नगर, दुर्ग” को 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। यह धनादेश संस्था के अध्यक्ष श्री राजू राजपूत द्वारा प्राप्त किया गया

दृष्टिबाधित बच्चों के लिए आर्थिक सहयोग

समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदानित संस्था “तुलसी लोक विकास संस्थान, जामुल, जिला दुर्ग” को दृष्टिबाधित बच्चों की शिक्षा हेतु 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी गई। यह राशि संस्था प्रमुख श्रीमती संध्या द्विवेदी द्वारा ग्रहण की गई

समारोह में मौजूद अधिकारी

इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्री अमित सिंह परिहार एवं अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे। इस पहल से समाज के जरूरतमंद वर्गों को सहयोग मिल सकेगा और उनकी बेहतरी के लिए आवश्यक संसाधन जुटाए जा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *