असम में निवेश का बड़ा ऐलान: मुकेश अंबानी और गौतम अडानी करेंगे ₹50,000 करोड़ का निवेश

गुवाहाटी। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने असम में ₹50,000-₹50,000 करोड़ के निवेश की घोषणा की है। यह ऐलान मंगलवार को ‘एडवांटेज असम 2.0 इन्वेस्टमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर समिट’ में किया गया, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।

अंबानी: असम बनेगा टेक्नोलॉजी हब

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि अगले पांच वर्षों में कंपनी असम में ₹50,000 करोड़ का निवेश करेगी।

  • 2018 में रिलायंस ने ₹5,000 करोड़ निवेश का वादा किया था, जो अब बढ़कर ₹12,000 करोड़ हो चुका है।
  • अब यह निवेश चार गुना बढ़कर ₹50,000 करोड़ किया जाएगा।
  • उन्होंने कहा, “असम अब भारत के विकास मानचित्र के केंद्र में आ चुका है।”
  • अंबानी ने असम के युवाओं को “AI – असम इंटेलिजेंस” का नया नाम देते हुए कहा कि वे कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) में अहम भूमिका निभाएंगे।

अडानी: हवाई अड्डों, सड़क और गैस वितरण में निवेश

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने भी असम के लिए ₹50,000 करोड़ के निवेश की घोषणा की।

  • यह निवेश एयरपोर्ट, एयरो-सिटी, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन, ट्रांसमिशन, सीमेंट और सड़क परियोजनाओं में किया जाएगा।
  • अडानी ने कहा कि “निवेशक सम्मेलन भारत की आर्थिक प्रगति के लिए उत्प्रेरक बन चुके हैं।”
  • अडानी ग्रुप ने हाल ही में मध्य प्रदेश में ₹1.1 लाख करोड़ के निवेश की भी घोषणा की थी।

असम को मिलेगा बड़ा निवेश

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि इस सम्मेलन से ₹120 लाख करोड़ से अधिक का निवेश प्रस्ताव प्राप्त होने की उम्मीद है।

  • दो दिवसीय सम्मेलन में प्रमुख उद्योगपतियों और अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रतिनिधियों की भागीदारी देखी जाएगी।
  • इस दौरान कई महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoUs) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

गुजरात मॉडल से प्रेरणा

गौतम अडानी ने कहा कि असम का यह निवेश सम्मेलन 2003 में गुजरात के ‘Resurgent Gujarat’ कार्यक्रम से प्रेरित है, जिसने Vibrant Gujarat Global Summit का रूप लिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में असम अब पूंजी निवेश का नया केंद्र बन रहा है, जिससे राज्य की आर्थिक और औद्योगिक प्रगति को बड़ा बढ़ावा मिलेगा।