छत्तीसगढ़: कुत्तों के हमले से दहशत, छोटे दुकानदारों को राहत और बोर्ड परीक्षा पर सख्ती

रायपुर में आवारा कुत्तों का आतंक, 6 साल के मासूम पर जानलेवा हमला

रायपुर के दलदल सिवनी इलाके में बुधवार को तीन आवारा कुत्तों ने एक 6 साल के बच्चे पर जानलेवा हमला कर दिया। बच्चे के सिर और पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं, और शरीर में 100 से ज्यादा घाव हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने किसी तरह कुत्तों को भगाया और बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। इस घटना ने इलाके में भय और आक्रोश पैदा कर दिया है। नागरिकों ने प्रशासन से आवारा कुत्तों की समस्या के समाधान की मांग की है।

छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला: छोटे दुकानदारों को राहत

छत्तीसगढ़ सरकार ने छोटे दुकानदारों और कर्मचारियों के हित में छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना (नियोजन एवं सेवा की शर्तों का विनियमन) अधिनियम, 2017 और नियम 2021 को पूरे राज्य में लागू कर दिया है। इसके तहत अब केवल 10 या अधिक कर्मचारियों वाली दुकानें और प्रतिष्ठान ही अधिनियम के दायरे में आएंगे। पहले बिना किसी कर्मचारी के भी सभी दुकानें इसमें शामिल थीं। इस फैसले से छोटे व्यवसायियों को राहत मिलेगी और उनके संचालन में आसानी होगी।

बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में लापरवाही पर कलेक्टर सख्त

बलौदा बाजार जिले के कलेक्टर दीपक सोनी ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में लापरवाही बरतने वाले स्कूलों पर नाराजगी जताई है। उन्होंने एक बैठक में प्री-बोर्ड परीक्षा में खराब प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को फटकार लगाई और सख्त चेतावनी दी कि बोर्ड परीक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सिमगा समेत 6 स्कूलों के प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *