सूरजपुर पंचायत चुनाव: महावीरपुर में वार्ड पंच प्रत्याशियों के बीच जमकर मारपीट, दोनों पक्षों ने दर्ज कराई शिकायत

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के महावीरपुर में बूथ क्रमांक 166 पर वार्ड पंच प्रत्याशियों के बीच जमकर मारपीट हुई

प्रत्याशियों के बीच झगड़ा, सिर फोड़े गए

जानकारी के अनुसार, चुनाव प्रक्रिया के दौरान प्रत्याशियों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। इस दौरान एक-दूसरे पर हमला कर सिर फोड़ दिए गए

थाने में दर्ज हुई शिकायत

हंगामे के बाद दोनों पक्षों ने जयनगर थाने पहुंचकर एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पंचायत चुनाव में बढ़ता तनाव

पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश के कई हिस्सों में गहमागहमी बढ़ रही है। प्रशासन ने मतदाताओं से शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील की है और संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *