रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया खरसिया रेंजर, एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में वन भूमि को आबादी घोषित करने के नाम पर रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। खरसिया रेंज में पदस्थ रेंजर टीपी वस्त्रकार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत खड़गांव के बजरंग सिदार से वन भूमि को आबादी घोषित करने के एवज में रेंजर टीपी वस्त्रकार ने 15 हजार रुपये की मांग की थी। पीड़ित बजरंग सिदार ने रिश्वत देने से इनकार करते हुए बिलासपुर एंटी करप्शन ब्यूरो में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने आज सुनियोजित तरीके से छापेमारी की और आरोपी रेंजर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। फिलहाल, अधिकारी से पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।

यह मामला सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई मानी जा रही है, जिससे भविष्य में रिश्वतखोरी पर रोक लगाने में मदद मिल सकती है।